गोद लिऐ कुपोषित बच्चे रेड लाईन से हुए बाहर

शिवपुरी। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्नेह सरोकार कार्यक्रम के तहत भाविप शाखा शिवपुरी द्वारा वार्ड क्रमांक 28 की आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 69 पर पहुंचकर जिन बच्चों को गोद लिया गया था। आज उन बच्चों बजन किया गया। साथ उनकी विधिवत रूप से जानकारी ली। 

संस्था के सदस्यों द्वारा बच्चों को पूरी तरह कुपोषण मुक्त करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीपा वैश्य एवं बच्चों की माताओं को पौष्टिक सामग्री प्रदान की गई जिससे गोद लिए गए बच्चों को समय-समय पर पौष्टिक आहार प्रदान हो सके। 

भाविप की शाखा शिवपुरी ने जुलाई माह में आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज कुपोषित बच्चों गोद लेकर बच्चों को पोषित करने का संकल्प लिया था। तब वह बच्चे रेड लाईन में (कुपोषित)थे उन में  एजान खां पुत्र रहीश मीनू खा उम्र 4 वष 6 मार्हं, 11:300 कि.ग्रा आज उसका बजन 12 किलो हो गया हैं।

 वहीं आहिल खां पुत्र नासिर उम्र 1 वर्ष तीन माह  जिसका बजन 6 कि.:700 ग्राम था आज उसी का बजन 7 कि. 700 ग्राम हो गया है। ओम नामदेव पुत्र दिनेश 1 वर्ष  का बजन 5 कि. 200 ग्राम था आज 7 कि. 600 ग्राम हो गया हैं।

 ये तीनों बच्चे आज यलो लाईन में यानी मध्यम में आ गये हैं। संस्था का लक्ष्य हैं कि ये तीनों बच्चे ग्रीन लाईन (सामान्य में) एक माह के अंतराल में आ जायेंगे। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष हेमंत ओझा, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा एवं साकेत गुप्ता, रीतेश जैन, संजीव जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।