बीएसनल नेटवर्क बना समास्या: लिंक फैल, नही हो पा रहा हे बैको का काम

खनियॉधाना। जिले के खनियाधाना नगर मे एस बी आई बैंक की दो शाखाये स्थापित है एक गॉधी चोक और दूसरी थाने रोड पर दोनों बैंको की तीन दिन से लींक फैल होने से उपभोगता बराबर परेसान हो रहे है और बैंको को रोज  लाखो का नुकसान हो रहा है।

ैपर खनियाधाना के बी एस एन एल के अपसर चेन काट रहे है और फ ोन उठाने के नाम पर कभी फ ोन उठाते नही और बीएसएनएल की सेवाओं में आए दिन गड़बड़ी के चलते लोग परेशान हो रहे हैं

 स्थानीय एस बी आई बैंक गॉधी चोक और एस बी आई थाने रोड बाली बैंक में तीन दिनो से लिंक फेल की समस्या के चलते ग्राहक व कर्मचारी लगातार चक्कर लगा रहे हैं पिछले तीन दिन से बीएसएनएल का कोई कर्मचारी सुध लेने वाला नहीं आया बैंकों की ब्रांचों में प्रतिदिन काम पेंडिंग होता जा रहा हैं 

इससे बैंक कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है और ग्राहक को भी ज्यादा परेशान होना पड रहा हैं तथा कई  ग्राहकों के यहां विवाह जैसे आदि कार्यक्रम है और तीन दिनो से आय दिन बैंकों के चक्कर लगा रहे है 


नगर के बडे बडे ब्यापरियों का कहना है कि बीएसएनएल की ब्रांडबैंड सेवा फेल होने के कारण पिछले 3 दिनों से वह बैंक से अपना ट्राजेक्सन नहीं कर पा रहे है अंकित जैन गूडर और रामकिशन का कहना है कि पिछले 3 दिनो से बैंक से पैसा निकालने व जमा करने के लिए आ रहे हैं। परन्तु लिंक फैल हो जाने के कारण हमारा काम नही हो पा रहा है।