बिजली कटौती: शिवपुरी में अटल ज्योति बनी अटल कटौती

शिवपुरी। शहर में अघोषित बिजली कटौती का दौर शुरू हो गया है। सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक बिजली की कटौती की जा रही है।   ऐसी स्थिति में शहरवासियों के समक्ष परेशानी खड़ी हो गई है।

सुबह बिजली न आने से पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं। बिजली अधिकारी कटौती के लिए मेंटीनेंश का हवाला दे रहे हैं। प्रतिदिन दस-दस घंटे तक हो रही कटौती के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। 

पिछले कई दिनों से बिजली विभाग द्वारा मेंटीनेंश का हवाला देकर कटौती का दौर शुरू कर दिया है। सुबह 6 बजे बिजली कटौती कर 11 बजे बिजली की सप्लाई दी जाती है। इसी बीच कई बार बिजली काटने का सिलसिला जारी रखा जाता है। 

वहीं शाम को पांच बजे से रात्रि आठ तक बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाती है। ऐसी स्थिति में पेयजल की सप्लाई भी नहीं हो पाती। जिससे समस्या बहुत भीषण हो गई है। कई स्थानों पर तो बिजली की कटौैती 12 से 15-15 घंटे तक की जा रही है।