बाईक नहीं दी तो भूसे में लगाई आग

शिवपुरी। सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कांकर में विगत दिवस खेत में रखे भूसे में लगाई गई आग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। 

उक्त आरोपियों ने स्वयं ही शराब के नशे में अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद फरियादी ने थाने में पहुंचकर आरोपियों की शिकायत दर्ज करा दी। 

फरियादी विक्रम पुत्र दयाचंद यादव निवासी कांकर के खेत में विगत 25 दिसम्बर को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी। जिससे विक्रम का दस क्विंटल भूसा जलकर राख हो गया था। 

लेकिन यह जानकारी नहीं लग पाई थी कि किस तरह से भूसे में आग लगी है और कल गांव में रहने वाले लखन गोस्वामी और मुकेश बाथम नामक युवक ने शराब के नशे में विक्रम के पास पहुंचकर उसे बताया कि घटना बाले दिन उससे उन्होंने बाईक मांगी थी, लेकिन उसने बाईक देने से इन्कार कर दिया। 

जिसका परिणाम उसे भूसे में लगी आग के नुकसान से भुगताना पड़ा। आरोपियों द्वारा बताये जाने पर विक्रम ने थाने पहुंचकर दोनों आरोपी लखन और मुकेश के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 435, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।