रेत का काला कारोबार: रेत का उत्तखन कही से और रॉयल्टी कही की

शिवपुरी। शिवपुरी के प्रशासन ने अवैध उत्खन्न रोकने के टॉस्क फोर्स का गठन भी कर लिया परन्तु गोल्डन सैंट कही जाने वाली रेत का अवैध परिवहन और उत्खन्न रूकने का नाम नही ले रहा है। ाबर आ रही है कि खानियाधानां क्षेत्र की बुुधना नदी पर रेत का अवैध परिवहन खुले आम हो रहा है। 

जानकारी के अनुसार जिले के   ानियाधानां क्षेत्र की बुधना नदी पर रेत का अवैध उत्खन्न जोरो पर है। यह से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रेक्टर रेत के भरे जा रहे है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र की रेत परिवहन की रॉयल्टी अभी जारी नही हुई है।

 इस बुधाना नदी की रेत के परिवहन के लिए रॉयल्टी सिरसौना की काटी जा रही है। यह सब स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से यह रेत का कालाकारोबार क्षेत्र में चल रहा है।