गोपालपुर थाना प्रभारी ने बनबाया मंदिर, मजदूर को नही दी मजदूरी

शिवपुरी। जिले के गोपलपुर थाना परिसर में थाने के प्रभारी ने मंदिर का निर्माण कराया। इस मंदिर को बनाने बाले कारीगर को मजदूरी नही दी गई है। मजदूरी मांगे जाने पर पुलिसियां ठसाई की गई है। इस कारीगर ने जनसुनवाई में मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है।

कलेक्टर को जनसुनवाई में दिए आवेदन में प्रकाश पुत्र बारेलाल जाटव निवासी गोपालपुर ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि गोपालपुर थाना प्रभारी श्यामसिंह जादौन ने मुझे मंदिर निर्माण का ठेका दिया था। जो कि उसके द्वारा पूरा कर दिया गया। 

इसके बाद, जब उसने थाना प्रभारी से पैसे मांगे तो उन्होंने जाति सूचक गालियां देते हुए पैसे देने से मना कर दिया। साथ ही धमकी दी यादि कई शिकायत की तो तेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज कर दूंगा। मजदूर ने जनसुनवाई में आवेदन देकर थाना प्रभारी से मंदिर निर्माण के 5 हजार रुपए दिलवाए जाने की गुहार लगाई है। 

मामले की कर रहे हैं जांच 
इस मामले को जांच में ले लिया गया है। यदि शिकायत सही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। 
मोह मद यूसुफ कुर्रेशी,एसपी शिवपुरी

मेरा कोई लेनादेना नहीं है 
यह काम एक रेलवे के ठेकेदार ने कराया था। वो इसको 2 हजार रुपए दे भी चुका है। मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। श्याम सिहं जादौनए थाना प्रभारी गोपालपुर