महापंचायत को लेकर कमर कसी अध्यापकों ने

शिवपुरी। अध्यापक महापंचायत की घोषणा होते ही अध्यापक संघ एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं। अध्यापक संघों ने महापंचायत मे अधिक से अधिक सं या में भोपाल पहुॅचने हेतू बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।

अपनी समस्याओं को शीघ्र निराकृत कराने व महापंचायत को सफल बनाने हेतू  सावरकर पार्क मे संयुक्त मोर्चा अध्यापक संविदा शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया। तथा साथ ही आजाद अध्यापक संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स मान समारोह भी आयोजित किया गया।

हाल ही मे मु यमंत्री ने अध्यापकों की महापंचायत बुलाकर उनकी समस्याओं को शीघ्र हल करने का ऐलान छतरपुर के सिजई धाम मे एक कार्यक्रम के दौरान किया था। जिसका स्वागत अध्यापक संघों ने किया है। अध्यापकों की महापंचायत 6 दिस बर को भोपाल मे हो सकती है।

अध्यापक महापंचायत में अधिक से अधिक सं या में भोपाल पहुॅचने हेतू अध्यापक संघों ने मिलकर रणनीति तैयार की है। तथा म.प्र. के मुखिया से मांग की है कि दिस बर मे छठवें वेतनमान की सभी किस्तों का भुगतान व शिक्षा विभाग में संविलियन ही हमारी प्रमुख मांग है जिनको वो महापंचायत मे पूरा करें।

 किसी एक अध्यापक संघ की मांगों व उसकी सहमति को स्वीकार्य न किया जाए। बैठक में आजाद अध्यापक संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय भार्गव राष्ट्रीय का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। उनको यह दायित्व ग्वालियर संभागीय वैठक मे आये आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल ने संभागीय संगठन मंत्री मोहन शुक्ला फौजी की अनुशंशा पर सौंपा है।

संजय भार्गव राष्ट्रीय को जिलाध्यक्ष वनने पर राजेन्द्र पिपलौदा, राजकुमार सरैया, स्नेह रघुवंशी, सुनील उपाध्याय, अरविन्द सरैया, दिनकर नीखरा, रमाकांत मिश्रा, राजेन्द्र चाहर, राजेष जाट, सुनील वर्मा, राजविहारी, सुनील राठौर, यादवेन्द्र चौधरी, रामकृष्ण रघुवंषी, आरडी गुप्ता, दिलीप त्रिवेदी, पंकज सोनी, कोमल जैन, प्रदीप नरवरिया, कैलाष शाक्य, वल्लभ आदिवासी, महेन्द्र करारे, मनमोहन जाटव, षिवराज मीणा, राजेष भगोरिया आदि ने बधाईयां दी हैं।