अतिक्रमण: एक ही झटके में प्रशासन ने फेंकी 40 गुमटियाँ

शिवपुरी। 1 नवम्बर तक शहर के बस अड्डों को अतिक्रमण मुक्त और सुन्दर स्वरूप में संवारने के शासनादेशों के क्रम में आज प्रशासन को शिवपुरी बस स्टेण्ड पर पिछले लम्बे समय से साजिशन किए जा रहे कब्जों की सुध आई और आनन फानन में जिला प्रशासन ने यहाँ सजाई गई करीब 40 से अधिक गुमटियों को उखाड़ फेंका।

उल्लेखनीय है कि मप्र के स्थापना दिवस 1 नवम्बर से पूर्व प्रदेश के बस अड्डों को सुन्दर बनाए जाने के आदेश शासन स्तर से दिए गए हैं। इस क्रम में पिछले दिनों कलेक्टर ने बस अड्डे का निरीक्षण किया और यहाँ की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए अविल ब अतिक्रमण हटाने की बात कही।

आज नायब तहसीलदार मानसिंह रावत और नपा के अमले ने संयुक्त रूप से पुलिस फोर्स के साथ बस अड्डे पर जमे अवैध कब्जों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी।

प्रशासन के तेवर देख अतिक्रमणकारियों में हड़क प मच गया और कई अपनी दुकानें अपने हाथों उठाने लगे। दरअसल यहाँ माफियाई अंदाज में कुछ लोगों का रैकिट सरकारी जमीन कब्जे करा रहा था जो गुमठियाँ जमाकर उन्हें किराए पर उठाने का धंधा कर रहा था जिसके चलते बस अड्डे का स्वरूप खत्म सा होता जा रहा था।

आज प्रशासन ने जेसीबी की मदद से इस इलाके से अवैध गुमटियों को उखाड़ फेंका और इनका मलवा भी पालिका भर ले गई।