सीएसी के साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने वाला मास्टर संस्पेंड

शिवपुरी। बदरवास विकासखंड के जनशिक्षा केंद्र शासकीय हाईस्कूल अमारा के सीएसी शिवनाथ सिंह चौहान के साथ एक शिक्षक द्वारा अभद्रता करना महंगा पड गया।

शिक्षक ने जनशिक्षा केंद्र की 13 जुलाई को हुई मासिक बैठक में सीएसी के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी एफ आईआर सीएसी द्वारा रन्नौद थाने में दर्ज कराई गई थी।

इस मामले में बीआरसीसी के प्रस्ताव पर जिला पंचायत सीईओ डीके मौर्य ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

जनशिक्षा केंद्र अमारा में पदस्थ जनशिक्षक शिवनाथ सिंह चौहान जब 13 जुलाई को जनशिक्षा केंद्र के शिक्षकों की मासिक बैठक ले रहे थे तभी मैपिंग और एसएमसी के चुनाव सहित गणवेश व साइकिल वितरण की समीक्षा के दौरान बद्री प्रसाद पाल अध्यापक शासकीय मिडिल स्कूल माडा गणेशखेडा ने बैठक में जानकारी न देते हुए जनशिक्षक के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता कर डाली और जान से मारने की धमकी दी।

 इस मामले की रन्नौद थाने में कायमी के बाद बीआरसीसी बदरवास रामकुशलसिंह ने मामले की जांच करते हुए पंचनामा व प्रस्ताव बनाकर पेश किया, जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने अध्यापक बद्री प्रसाद पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है निलंबन अवधि में अध्यापक का मुख्यालय बीईओ कार्यालय खनियांधाना रखा गया है।