पोहरी के ग्राम उमरई में हुई डकैती का पर्दाफाश

शिवपुरी/पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उमरई में विगत 9 जून 2015 को सात आठ अज्ञात हथियार बंद गिरोह द्वारा गांव में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जिस पर से अपराध क्र. 164/15 धारा 395 भादवि 11-13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्व किया गया। 

उक्त अज्ञात बदमाशों की पतारसी एवं धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी मोह मद यूसुफ कुरैशी द्वारा टी.आई. पोहरी व ए.डी. टीम प्रभारी की दो टीम बनाकर उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर प्रकरण का पर्दाफाश करने व आरोपियों को गिर तार करने के दिये गये स त निर्देश के पालन में व अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी आलोक कुमार सिंह एवं एसडीओपी पोहरी रामराज सिंह तोमर के कुुशल मार्गदर्शन में घटना दिनांक से ही दोनों टीमें लगातार अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं कि इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उमरई ग्राम में हुई डकैती 30,000/- रूपये के इनामी डकैत मोहरू बंजारा गैंग ने की है। उक्त गैंग का सक्रिय सदस्य सिरनाम उर्फ नंगा बंजारा गैंग से निकलकर अपने गांव तरफ को आने वाला है। 

उक्त सूचना पर से एडी टीम प्रभारी बृजमोहन रावत व टी.आई. पोहरी आनंद राय अपनी- अपनी टीमों के साथ मुखबिर के बताये स्थान चिरपुरा के पास पुलिया पर से घेराबंदी कर उक्त आरोपी को धर दबोचा तलाशी पर एक 315 बोर का लोडेड कट्टा एवं लूट का माल चांदी का जेवर (करधोनी) जप्त किया एवं मिली जानकारी के आधार पर प्रकरण के आरोपी चुडिय़ा उर्फ बचनू पुत्र मोकम बंजारा निवासी ग्राम चैतगांव थाना करैया जिला ग्वालियर को गिर तार कर उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा 2 जिंदा राउण्ड एवं चांदी के जेवर (कड़े) जप्त किये । प्रकरण का एक अन्य आरोपी फेरू बंजारा निवासी चेतगांव अन्य प्रकरण में ग्वालियर जिला जेल में बंद है जिसे शीघ्र ही गिर तार कर लूट का माल बरामद किया जावेगा। प्रकरण सदर के खुलासा व आरोपी की गिर तार व माल जप्ती करने में टी.आई. पोहरी आनंद राय , एडी टीम प्रभारी बृजमोहन रावत एवं सउनि. भगवानलाल, आर.डी.मोर्य, प्रआरगण असलम खॉन, वासुदेव रावत, प्रवीण त्रिवेदी, आरक्षकगण  ऊदल गुर्जर , देवेन्द्र सिंह , प्रवीण ,विकास, अजीत, हरिकिशन, जसवंत की विशेष भूमिका रही है।