बाल कल्याण समिति की सिफारिश पर हुआ था स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने विगत दिनो शहर के ईस्टर्न हाइट पब्लिक स्कूल की शिक्षिका परीणिता रॉय व प्राचार्य नीलम अरोरा के खिलाफ किशोर अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया था उस मामले में बाल कल्याण समिति द्वारा सिफारिश की गई थी।

जानकारी के अनुसर शहर में रहने वाले एडवोकेट राजीव शर्मा के पुत्र अनिरूद्ध शर्मा जो क कक्षा 1 में अध्ययन करता है उसके साथ 6 मई को ईस्टर्न हाइट स्कूल की शिक्षिका परिणीता रॉय ने नई किताबें नहीं खरीदने पर मारपीट कर दी थी।

इसकी शिकायत इस बच्चे के पिता ने स्कुल की प्रींसिपलं नीलम अरोरा से की लेकिन उन्होंने शिक्षका के खिलाफ कोई एक्शन न लेते हुए अनिरूद्ध की टीसी काट दी इस घटना के बाद अनिरूद्ध के पिता ने इसकी शिकायत बाल कल्याण समिति में की। इस समिति ने जांच उपरांत इस मामले में एफ आई आर की सिफारिश की।

बाल कल्याण समिति की सिफारीश पर ही इस मामले में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षिका परिणीता रॉय व प्रिंसिपल नीलम अरोरा के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।