वन भूमि की जमीन पर कब्जे को लेकर सरपंच पति व ग्रामीणों में विवाद

शिवपुरी। बामौरकलां थाना क्षेंत्र के ग्राम पंचायत दिदावली के आदिवासी सहित अन्य लोगो का गांव की महिला सरपंच के पति से वन भूमि की जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद हो गया।

स्थिति यह हुई कि दोनो पक्षों के बीच आज सुबह विवाद हो गया और दोनो पक्षों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। घटना के बाद गुस्साए आदिवासी ग्रामीणों जिनमें महिलाएं भी शामिल है मिलकर पुलिस थाने का घेराव करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।

यह जाम की स्थिति करीब एक घंटे तक निर्मित रही फिर पुिलस कार्रवाई के बाद जाम खुल पाया। पुलिस ने इस मामले में दोनो पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस की मानें तो आरोपी सरपंच पति के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है और इसने सरपंच चुनाव के दौरान भी उपद्रव किया था जिसके चलते उस समय पर भी इसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

इधर थाना प्रभारी केएन शर्मा का कहना है कि सरपंच पति के खिलाफ जल्द ही जिलाबदर करने की कार्रवाई की जाएगी।