सरपंच ने बैंक से पैसा पूरा निकाल लिया, काम है अधूरे

शिवपुरी। बैराड तहसील के अंतर्गत आने वाली धौरिया ग्राम पंचायत में 15 लाख रुपए के निर्माण कार्य अधूरे हैं। गांव के पूर्व सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के बैंक खाते में निर्माण कार्य के लिए आई राशि का आहरण तो कर लिया, लेकिन निर्माण कार्य बीच में ही अधूरा छोड देने से ग्रामीणों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

जिससे ग्रामीण शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए परेशान हो रहे हैं।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत धौरिया में लोगों की आवागमन सुविधा के लिए खूबत नाले के पास रपटे का निर्माण कराया जाना था। इसी तरह माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष तथा चार लाख रुपए की राशि से आंगनबाडी भवन का निर्माण होना था।

पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा उक्त सभी निर्माण कार्यों के लिए ग्राम पंचायत के बैंक खाते से राशि का आहरण तो कर लियाए लेकिन सभी निर्माण बीच में ही अधूरे छोड दिए, जिससे ग्रामीणों को उनके लाभ से वंचित होना पड रहा है। समग्र स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्यों के लिए भी जमकर अनियमितताएं बरती गई हैं।

इनका कहना है
मैंने 80 ग्राम सरपंचों के खिलाफ प्रतिवेदन एसडीएम साहब को दिया है। अधूरे पड़े अतिरिक्त कक्षों की संपूर्ण राशि सचिव व सरपंचों से वसूल की जाएगी।
विनोद मुदगल, बीआरसीसी विकासखंड पोहरी

मैं अभी बाहर हूं। लौटने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ  स त कार्रवाई की जाएगी।
यादवेंद्र शर्मा, एसडीओ आरईएस विभाग पोहरी