बाल कल्याण समिति ने पत्नि व बेटिओं को प्रताडऩा से मुक्ति दिलायी

शिवपुरी। सोमबार को बाल कल्याण समिति के समक्ष रजनी पाल निवासी ठकुरपुरा रोते रोते आयी और कहने लगी कि मेरा शराबी पति मेरे को और मेरे बच्चों को शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताडि़त करता हैं।

मुझे मेरे पति से मुक्ति दिलाओं बहुत वहरहमी से मेरी पिटाई करता हैं और मेरी बेटी को भी बहुत मारता हैं मेरी नौकरी भी छुड़वा दी हैं जिसकी बजह से मेने अपनी एक  बेटी को बाल गृह में  भेज दिया हैं यह पूरी घटना को विस्तार से सुनी।

घटना विस्तार से सुनने के बाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन और सदस्य श्रीमति उमा मिश्रा, विनय राहुरीकर, रवि गोयल , दीपक शिवहरे ने विचार विमर्श करने के बाद तत्काल शराबी पति राकेश पाल को समिति के समक्ष बुलाया और समिति की सदस्य श्रीमती उमा मिश्रा ने महिला हेल्प लाईन न 1090 और महिला अपराध प्रकोष्ठ की प्रभारी आराधना डेविस को पूरी घटना से अवगत करा दिया।