ग्वालियर से शिवपुरी फोरलेन का कार्य मार्च 2016 तक पूर्ण होगा: राजे

शिवपुरी। उद्योगमंत्री ने ग्वालियर-देवास फोरलेन की प्रगति की समीक्षा करने हुए एन.एच.आई. के अधिकारियों को निर्देश दिए कि माधव नेशनल पार्क के कारण सड़क का 5 कि.मी. का कार्य रूका हुआ है।

उसकी वन विभाग से स्वीकृति के संबंध में समय-समय पर जिला कलेक्टर को अवगत कराए। इस दौरान एनएचआई के अधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर से शिवपुरी तक सड़क निर्माण का कार्य संभवत: मार्च 2016 तक पूर्ण होगा। उन्होंने कोटा-झांसी फ ोरलेन पर अतिक्रमण हटाने और इस हाईवे से शिवपुरी को बेहतर कनेक्टविटी मिले, इसके लिए अधिकारियों को सुझाव देने को कहा।

उद्योग मंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि जो इन्टेकवेल बनाया गया है। उसमें जमा सील्ट(गाद) निकालने का कार्य तथा प प लगाने का कार्य भी कल से शुरू करें। बैठक में बताया गया कि चीफ टेकनीकल एक्जामनर के माध्यम से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा किए गए सीवेज के चे बर के कार्यों का परीक्षण किया गया है।