आपकी मदद से बोल सकेगा योगेश, मांगी शहरवासियों से मदद

शिवपुरी. शहर के गोविन्द नगर पुरानी शिवपुरी में निवास करने वाले योगेश बसौर ने अपने परिजनों के साथ शहरवासियों से मदद की गुहार लगाई है। योगेश इस समय बोलने की शक्ति खो देने वाली बीमारी से ग्रसित है।

ऐसा नहीं है कि यह बीमारी योगेश को आज से हुई बल्कि वह भी अन्य बच्चों की तरह भलीभांति ठीक था लेकिन करीब 5 साल पहले योगेश के गले में लॉलीपॉप अटक गई। जिससे उसका बोलना तक बंद हो गया। हालांकि तत्समय जैसे-तैसे लॉलीपॉप तो निकाल लिया गया लेकिन उम्र बढऩे के साथ उसका गला विकृत होता चला गया।

और आज स्थिति यह है कि योगेश की आवाज लगभग खामोश सी हो गई है। परिवार में योगेश के अलावा एक भाई व चार बहिनें है और पिता ड्रायवरी करते है जैसे-तैसे यह परिवार अपना भरण-पोषण कर पाता है। ऐसे में योगेश भी सेल्समैन की नौकरी कर अपने परिवार की मदद कर लेता है बाबजूद इसके आज भी यह परिवार अपनी आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहा है।

इस परिवार ने नगरवासियों से सहयोग व मदद की गुहार लगाई है कि वह योगेश के उपचार में जो संभव मदद हो वह की जाए ताकि इस परिवार का चिराग योगेश भी अन्य बच्चों की तरह बोल-चाल सके।