गीता पब्लिक स्कूल: 3 छात्रों ने हासिल किए 100 प्रतिशत

शिवपुरी। शहर के गीता पब्लिक स्कूल के 10वीं क्लास का सीबीएससी रिजल्ट में 3 बच्चों ने 100 में से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। 4 बच्चों ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है और 25 बच्चो ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

जानकारी के अनुसार पिछले 11 सालो से शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहा गीता पब्लिक स्कूल के 10वीं क्लास के बच्चो ने अपने स्कूल और अपना और अपने माता पिता को नाम रोशन किया है। छात्रा शिवानी धाकड पुत्री श्री प्रमोद-अनारकली धाकड निवासी सईसपुरा ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करे है।

छात्रा शिवानी भिलवार पुत्री श्री नरेन्द्र.ममला भिलवार निवासी सईसपुरा और छात्र आनंद भिलवार पुत्र रवि-रानी भिललार संजय कॉलोनी ने भी 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है। इन 3 छात्रो ने अपनी सफलता पर अपने स्कूल और प्रबंधन को श्रेय दिया है।

इसी तरह ही इस स्कूल के सीबीएससी के परिक्षा पेटर्न में 10वीं क्लास की छात्रा  पूजा यादव पुत्री लोकेन्द्र-कुंजवती यादव निवासी फ तेहपुर, छात्रा खुशनुमा खांन पुत्री हनीफ.- नफ ीसा खान निवासी जवाहर कॉलानी पुरानी शिवपुरी, छात्रा प्रगति शाक्य पुत्री पी.एल.शाक्य-गीता शाक्य निवासी फि जीकल और छात्रा आरती धाकड पुत्री वीरेन्द्र-कमलेश धाकड निवासी विवेकानंद कॉलोनी,इन 4 छात्राओ ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

इसके अतिरिक्त 10वीं क्लास के गीता पब्लिक के 25 छात्र-छात्राओ ने 90 प्रतिशत अंक 10र्वी क्लास में प्राप्त करे है कुल मिलाकर हर वर्ष की तरह गीता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है।