वार्ड क्रं.21 में नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया बोरिंग का भूमिपूजन

शिवपुरी। नगर में व्याप्त पेयजल समस्या को ध्यान में रखकर वार्ड क्रं.21 की पार्षद श्रीमती जरीना मेहमूद शाह ने वार्ड में अब तक चार बोर कराकर जनता की पेयजल समस्या को प्रमुखता से दूर करने का प्रयास किया है।

इसी क्रम में चौथा बोर वार्ड क्रं.21 स्थित सरबती माता मंदिर अंबेडकर पार्क के पीछे कराया गया। यहां बोरिंग के भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया जिसमें नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह व उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने भागीदारी की। यहां पूजन कार्यक्रम के बाद बोरिंग मशीन ने उत्खनन शुरू किया।

वार्ड पार्षद श्रीमती जरीना मेहमूद शाह ने बताया कि वह वार्ड की प्रमुख समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत है प्रमुख समस्या में पेयजल सबसे बड़ी किल्लत थी जिसके चलते आज वार्ड में तीन बोरों के बाद चौथा बोर मंजूर होकर खनन किया जा रहा है निश्चित रूप से अब वार्ड में पेयजल की कोई समस्या नहीं रहेगी।

इस मौके पर नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने भी पार्षद को हर संभव सहयोग देने की बात कही। इस मौके पर पूर्व पार्षद सलीम खान, सादिक खान, इमरान खा, रंजीत धानुक, रशीद खान पत्रकार, दिनेश जाटव, हाफिज इरशाद कादरी, फारूख आदि सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।