हाईकोर्ट के आदेश के बाद आरोपियों पर दर्ज हुआ हत्या का मामला

शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र में बीते वर्ष 21 जून को एक अज्ञात लाश बालाजी मढिया पठार मे पडी मिली। इस लाश की पहचान रामश्वर लोधी निवासी मेगौना डांग थाना रन्नौद के रूप में हुई लाश मिलने पर मृतक की पत्नि पर चुनावी रंजिश के चलते हत्या की गई है और शक में कुछ नाम भी लिए। परन्तु पुलिस ने जांच के नाम पर लिपापोती कर दी।

इससे दुखी होकर मृतक की पत्नि अनीता लोधी ने हाईकोर्ट की शरण ली और हाईकोर्ट ने अनीता की याचिका की सुनवाई करते हुए उक्त प्रकरण में 154 के तहत जांच कर हत्या का मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

इस हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जांच करते हुए उल्लेख किया कि आरोपी आरोपी किशनवीर लोधी, बद्री लोधी, जगदीश लोधी और अमर सिंह ने चुनावी रंजिश के चलते उसके पति की हत्या की है। इन सभी अरोपियों पर रामेश्वर की हत्या के आरोप में 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया है।