अभा ग्राहक पंचायत का राष्ट्रीय अधिवेश 2 से

शिवपुरी-अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रदेश के जबलपुर में 2 से 5 मई तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में ग्राहक हितों को ध्यान में रखते हुए, स्कूल में शासन के नियमों के विपरीत शुल्क वृद्धि, रसोई गैस के मापदण्डों में एजेंसियों द्वारा ग्राहकों के साथ समन्वय ना बनाना आदि सहित अन्य मुद्दे शामिल है जिस पर राष्ट्रीय अधिवेश में वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा। 

ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष अभय कोचेटा, उपाध्यक्ष संजीव जैन व प्रचार मंत्री राजू ग्वाल यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में संपूर्ण देश में कार्यरत, ग्राहक संरक्षण हेतु कटिबद्ध एक आन्दोलन जिसने उपभोक्ता कानून देश को दिया ऐसे राष्ट्रव्यापी संगठन का अधिवेशन जबलपुर महानगर में 2 मई से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मु य अतिथि जगतप्रकाश नड्डा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिल्ली एवं अरूण देशपाण्डे राष्ट्रीय अध्यक्ष अ.भा.ग्राहक पंचायत पुणे होंगें। 

कार्यक्रम स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.विद्यालय (एमएलबी), राईट टाउन, जबलपुर में आयोजित होगा। जिसमें भाग लेने वाले सभी ग्राहक प्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से 03 मई को ग्राहक जागरण रैली सायं 5 बजे निकाली जाएगी जबकि सायं 6:15 बजे से ग्राहक समागम होगा। 

अभा ग्राहक के राष्ट्रीय अधिवेशन में अधिक से अधिक सं या में ग्राहक पंचायत के पदाधिकारी व सदस्यगण भाग लें इसके लिए संस्था के सचिव वीरेन्द्र चौहान, अजय शर्मा, रविन्द्र गोयल, गिर्राज बाथम, अखिलेश शर्मा, श्रीमती सावित्री भटेले, उमा उपाध्याय, योगिता ज्ञोचें, रंजीता देशपाण्डे, रेणुराजा चौहान, कृष्णा शर्मा, शकुन भदौरिया आदि शामिल है।