सांप को बचाने बरातियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 26 घायल

शिवपुरी। बीती रात बारातियों से भरी बस के लिए एक सांप काल बनकर आया। सांप को बचाने के चक्कर में बस असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई जिससे एक बाराती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक की ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

दुर्घटना में 46 बारातियों में से 26 घायल हो गये हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक है उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। वहीं पांच का इलाज शिवपुरी जिला अस्पताल में चल रहा है। शेष घायल करैरा अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने इस मामले में बस चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिण्ड के ग्राम गेंथरी से एक बस क्रमांक एमपी 30 ई 0156 बारातियों को लेकर करैरा के ग्राम करोंठा जा रही थी, जहां बिल्हारी रोड पर बस चालक चेंऊ कौरव निवासी गेंथरी ने सड़क पर विचरण कर रहे एक सर्प को बचाने का प्रयास किया तो बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई और पलट गई।

जिससे उसमें सवार संजीव पुत्र रामसिया जाटव उम्र 24 की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि रामसहाय पुत्र रामदास जाटव उम्र 50 वर्ष की ग्वालियर ले जाते समय मौत हो गई, वहीं माता प्रसाद  पुत्र भरोसी और जीतू पुत्र राजकुमार का गंभीर अवस्था में ग्वालियर इलाज चल रहा है, वहीं जिला अस्पताल में सतेन्द्र पुत्र दारा सिंह जाटव, दशरथ पुत्र रमेश जाटव, विनोद पुत्र अतरसिंह जाटव,  रविन्द्र पुत्र डब्बू जाटव, प्रेमनारायण जाटव का उपचार चल रहा है।

ये बाराती हुए घायल
करैरा के ग्राम बिल्हारी रोड पर हुए बस हादसे में दो युवकों की मृत्यु और सात युवकों के गंभीर रूप से घायल होने के अलावा  बृजेश पुत्र श्रीराम जाटव, विनोद पुत्र अतरसिंह जाटव, चंद्रभान पुत्र धर्मी जाटव, तिलक सिंह पुत्र अमरसिंह जाटव, देवेन्द्र पुत्र नारायण जाटव, सतेन्द्र पुत्र चंद्रभान जाटव, गणपत पुत्र अच्छेलाल जाटव, राजेश पुत्र गोविंद जाटव, घायल हो गए है।

इसी प्रकार रामकृष्ण पुत्र धनाराम जाटव, बृजेश पुत्र रामसहाय जाटव, सरजू पुत्र धनालाल जाटव, माता प्रसाद, सुंदरभान पुत्र सुभन जाटव, जैनेन्द्र पुत्र ागवत जाटव, जयेन्द्र पुत्र दारासिंह जाटव, राघवेन्द्र पुत्र दयाल जाटव, शिवकुमार पुत्र जसवंत जाटव, दिनेश पुत्र राजेन्द्र जाटव, कोमल पुत्र मनीराम जाटव भी मामूली रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज करैरा स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।

बिजली का तार गिरता तो हो जाता गंभीर हादसा
बिल्हारी रोड पर जिस खंभे से बस टकराई उस खंभे पर बिजली लाइन चालू थी, लेकिन गनीमत यह रही कि  खंभे तो टूटा नहीं, अगर तार टूटकर बस पर गिर जाता तो एक गंभीर हादसा हो सकता था।