जिपं अध्यक्ष चुनाव: सदस्यों को पहचान पत्र दिखाकर ही दिया जाऐगा प्रवेश

शिवपुरी/11 मार्च 2015। विगत दिवस हुए पोहरी में जनपद अध्यक्ष चुनाव मे गोली कांड से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने कल होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के लिए पु ता इंतजाम करने का दावा किया है। जिससे निर्वाचन में किसी भी प्रकार का विल ब उत्पन्न न हो और संपूर्ण निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से स पन्न किया जा सके।

इस हेतु कलेक्ट्रेट के पस में जिला पंचायत शिवपुरी के नव निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र/पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा तथा उनके वाहनों को जांच उपरांत पोलो ग्राउण्ड के अंदर तक आने दिया जाएगा।

साथ ही जिला पंचायत शिवपुरी के नवनिर्वाचित सदस्यों को तलाशी उपरांत ही कलेक्टर कार्यालय में अंदर प्रवेश दिया जाएगा। कलेक्टर परिसर एवं उसके आस-पास अन्य सभी वाहनों का आवागमन/पार्किंग प्रतिबंधित रहेगें।

जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन (स मेलन) 12 मार्च 2015 को प्रात: 11 बजे से आयोजित होगा। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग ने स मेलन के आयोजन हेतु अब पीठासीन अधिकारी के रूप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे को नियुक्त किया है। जबकि सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख रहेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट श्री राजीव दुबे द्वारा जारी आदेश में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती नीतू माथुर कलेक्ट्रेट के पस शिवपुरी के लिए, संयुक्त कलेक्टर श्री वी.पी.माथुर, तात्याटोपे रोड, कोर्ट रोड शिवुपरी के लिए और तहसीलदार शिवपुरी श्री एल.के.मिश्रा कलेक्ट्रेट के पीछे पोहरी रोड, कोर्ट से कलेक्ट्रेट शिवपुरी रोड़ हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

जबकि अपर कलेक्टर एवं मु य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डी.के.मौर्य को समस्त व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है।