दो ट्रकों में कटने जा रहे 65 मवेशियों को पुलिस ने कराया मुक्त

बदरवास। कस्बे के सींगन चौराहे से बदरवास पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर दो ट्रको में कटने जा रहे 65 मवेशियों को मुक्त कराने की कार्रवाई की है। पुलिस ने इन मवेशियों को भरकर ले जा रहे दो ट्रको व 8 लोगो को हिरासत में लिया है वही 5 आरोपी मौके से फरार हो गए है।

बरामद किए मवेशियों में से एक बछड़े की मौत क्षमता से अधिक मवेशी भरने के कारण हो गई है। उक्त मवेशी बदरवास के जंगल से सारंगपुर कटने के लिए जा रहे थे जिनको पुलिस ने सटीक सूचना मिलने के बाद सही समय पर पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि पूर्व में भी यह आरोपी कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर सैकड़ो मवेशियों को यहां से ले जा चुके है।

बदरवास टीआई तिमेश छारी को सूचना मिली कि दो वाहनों में पास के जंगल से कुछ मवेशी भरकर कटने के लिए बाहर जा रहे है। सूचना पर से त्वरित कार्रवाई करते हुए टीआई छारी ने एक पुलिस टीम बनाकर जिसमें उनि जितेन्द्र पाटकर, एएसआई एसएस सिकरवार, एएसआई सुरेश शर्मा, आरक्षक माखन सिंह, राजबहादुर सिंह, प्रताप रघुवंशी, सुशील जाट, रामसेवक गुर्जर व महेश खटीक  को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा।

पुलिस टीम ने ग्राम सींगन चौराहे पहुंचकर उक्त दोनो वाहनो को दबोच लिया। दोनो वाहनों में कुल 65 मवेशी ठूस-ठूस कर भरे हुए थे जिन्हे मुक्त कराया गया। बाद में स ाी मवेशियों का मेडीकल कराकर उन्हे गौशाला में छोडऩे की कार्रवाई की गई है।

वही पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों जहीर पुत्र रफीक खान निवासी सारंगपुर, वने सिंह पुत्र करन सिंह निवासी शाजापुर, अब्दुल रफीक निवासी सारंगपुर, मोहर सिंह पुत्र कांशीराम, पेनिया पुत्र जगदीश अगरिया, माधव पुत्र काशीराम निवासी सींगन, जीतू पुत्र सरवन अगरिया व पूरन पुत्र प्रभू अगरिया को गिर तार किया है वही 5 अन्य आरोपी शहीद पुत्र मजीद खान, राजा पुत्र हुसैन, लाला पुत्र अकरम, रिज्जू खान व माजिद पुत्र हुसैन निवासीगण सांरगपुर मौके से फरार हो गए।