कलेक्टर ने रायश्री में विद्यार्थियों के बीच बैठकर मध्यान्ह भोजन का लिया आनंद

शिवपुरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत विशेष भोज का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री राजीव दुबे जिले के रायश्री में पहुंचकर विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने उ.मा.वि.भवन में माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर सहभोज के रूप में खीर, पूरी, सब्जी एवं लड्डू का आनंद लिया।

इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं स्व.सहायता समूह संचालकों को निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं को मेन्यू के हिसाब से प्रतिरोज मध्यान्ह भोजन प्राप्त हो।

स्कूल के विद्यार्थी अपने बीच जिला कलेक्टर को पाकर काफी खुश हुए। बच्चों ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज हम जिले के मुखिया कलेक्टर साहब के साथ भोजन कर रहे है। सहभोज करने के पूर्व मध्यान्ह भोजन प्रभारी श्रीमती कीनल त्रिपाठी ने भोजन मंत्र का उच्चारण कराया।

इस मौके पर जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, अपर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री डी.के.जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री व्ही.एस.देशलहरा, अतिरिक्त मु य कार्यपालन अधिकारी श्री एन.एस.नरवरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश शर्मा, श्री आर.के.पाण्डे, जनपद पंचायत शिवपुरी के मु य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.शास्त्री सहित शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।