टीचर्स खुश, लोकल स्तर पर ही बनेंगे पेपर

शिवपुरी। हाईस्कूल,हायर सेकंडरी की प्रीबोर्ड परीक्षाएं 2 फरवरी से 9 फरवरी के बीच कराई जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए इस बार पेपर भोपाल से नहीं आएंगे बल्कि स्कूल लेवल पर ही पेपर तैयार होंगे और इनसे ही परीक्षाएं कराई जाएंगी। जिले के सभी हाईस्कूल हायर सेकंडरी स्कूलों में यह परीक्षाएं होंगी। 

पेपर स्थानीय लेवल पर बनाए जाने के कारण इस परीक्षा की तैयारियों जोरशोर से चल रही हैं। बीते साल भोपाल स्तर से पेपर आए थे जिसके कारण सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षक चिंता में थे, लेकिन इस बार पैटर्न बदला गया है। परीक्षाएं होने के बाद कॉपियां भी स्थानीय स्तर पर ही चेक होंगी। 

वर्ष जब पेपर भोपाल से आए तो शिक्षकों के चेहरे पर चिंता की लकीरें थी लेकिन इस बार पेपर स्थानीय स्तर से बनने से यह राहत में हैं। अब यह शिक्षक अपने स्कूल के शैक्षणिक स्तर के हिसाब से प्रश्न पत्र तैयार कर सकेंगे। बोर्ड की मु य परीक्षा से पहले बतौर तैयारियों के तौर पर इस परीक्षा को आयोजित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग का दावा है कि इस परीक्षा के लिए पूर्व में सरकारी विद्यालयों में विशेष उपचारात्मक कक्षाएं चलाईं गईं।