एसआई चयन हेतु निशुल्क कोचिंग प्रारंभ

शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था सेवा संस्कार समिति द्वारा एसआई चयन प्रतियोगिता परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग कक्षाएं कल 25 दिस बर से स्थानीय वीर सावरकर पार्क बाल भवन में प्रारंभ कर दी गई हैं। कक्षाएं प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से ढाई बजे तक संचालित रहेंगी।

उक्त जानकारी सेवा संस्कार समिति के संस्थापक डॉ. मधुसूदन शिवहरे ने देते हुए बताया कि उनकी संस्था द्वारा छात्रों को निशुल्क शिक्षण का कार्य पिछले काफी समय से किया जा रहा है और इसी तारत य में एसआई चयन हेतु नि:शुल्क कोचिंग की कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।

इन कक्षाओं में टीआईएफआर चयनित योगेश शर्मा मैथस एवं रीजनिंग की तैयारी करा रहे हैं, वहीं विनय चौबे सामान्य ज्ञान एवं हिन्दी, अजहर जी अंग्रेजी एवं टिंकल एमसीए क प्यूटर विषय की कक्षाएं ले रहे हैं। श्री चौबे ने एसआई परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से अपील की है कि निशुल्क कोचिंग का लाभ अवश्य लें। कोचिंग संबंधित कोई भी जानकारी मोबाइल नंबर 8109437885 पर ले सकते हैं।

नोट:— कृपया ध्यान दें यह पूरी तरह से नि:शुल्क कोचिंग है, यदि छात्रों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रकार के शुल्क या व्यय की मांग की जाती है तो कृपया शिवपुरी समाचार को अवगत कराएं।