पंचायत चुनाव: विकासखण्ड वार तीनों चरणों की तिथि एवं केन्द्रों की स्थिति

शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के अन्तर्गत प्रथम चरण के दौरान 13 जनवरी 2015 को शिवपुरी जिले के विकासखण्ड खनियांधाना के 101 ग्राम पंचायत क्षेत्र में 279 मतदान केन्द्रों एवं विकासखण्ड बदरवास के 66 ग्राम पंचायतों के 217 मतदान केन्द्रों पर प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

इसी प्रकार द्वितीय चरण 31 जनवरी 2015 को जिले के विकासखण्ड पिछोर के 75 ग्राम पंचायतों में 194 मतदान केन्द्रों, विकासखण्ड नरवर के 64 ग्राम पंचायतों में 192 मतदान केन्द्रों तथा विकासखण्ड कोलारस के 68 ग्राम पंचायतों में 187 मतदान केन्द्रों पर प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं तृतीय चरण 19 फरवरी 2015 को जिले के विकासखण्ड पोहरी के 86 ग्राम पंचायतों में 200 मतदान केन्द्रों, विकासखण्ड करैरा के 66 ग्राम पंचायतों में 200 मतदान केन्द्रों तथा विकासखण्ड शिवपुरी के 74 ग्राम पंचायतों में 179 मतदान केन्द्रों पर प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा।