पेशावर कांड पर केण्डल मार्च

शिवपुरी। पाकिस्तान के पेशावर के आर्मी स्कूल में मासूूम 132 बच्चों के नरसंहार की घटना को लेकर पूरे देश सहित दुनियाभर में शोक की लहर है। जहां आतंकवादियों द्वारा कारित इस घटना का चहुंओर विरोध हो रहा है और इस घटना में मारे गए मासूमों के लिए श्रद्घांजलि दी जा रही है।
इसी क्रम में शहर के माधवचौक चौराहे पर नगर के गणमान्य नागरिकों व अनेकों समाजसेवी संस्थाओं ने अपनी श्रद्घांजलि अर्पित की।

शकुन्तला परमार्थ समिति एवं ओशो परिवार द्वारा निकाला गया यह कैण्डल मार्च जैन मंदिर गुरूद्वारा रोड़ से शुरू हुआ जिसमें अपर कलेक्टर जेड.यू.शेख, एसडीएम डीके जैन शामिल हुए। बालगृह शिवपुरी के बच्चे मानसी, शीतल, सलौनी, प्रिया, साक्षी, कोमल, सरोज, पंखुड़ी, सुरमा भी शामिल हुई। बाद में यह कैण्डल मार्च माधवचौक चौराहे पर पहुंचा। जहां चौराहे का चक्र लगाकर पूरे चौराहे पर कैण्डल लगाते हुए अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की गई। इस मौके पर एसडीओपी एसकेएस तोमर भी रहे।