शिवपुरी में चमचमाती सड़कें बनवाएगीं यशोधरा राजे सिंधिया

शिवपुरी। 50 साल से ज्यादा पुरानी सी लगनी वाले शहर की सड़कों को सुधारने की कवायद शुरू हो चुकी है। विधायक एवं उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शहर की सड़कों के संबंध में पीडब्ल्यूडी मंत्री सरताज सिंह से चर्चा कर 29 सड़कों का प्रस्ताव बनाकर दिया।

शहर की पांच सड़कों को आदर्श सड़क की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसका डिजाइन ले-आउट इंदौर के आर्किटेक्ट से तैयार करवाया गया। थीम रोड में शामिल सड़कों के बीच में डिवाइडर बनाकर सड़क के दोनों ओर पैवर्स टाइल्स लगाई जाएंगी। बिजली के खंबे डिवाइडर पर शिफ्ट किए जाएंगे। गुरुद्वारा रोड पोहरी बायपास रोड तक बनने वाली सड़क के बीच राजेश्वरी रोड की पुलिया चौड़ी की जाएगी।

ये होगी आने वाले समय की आदर्श सड़के
  • श्रीमंत माधवराव सिंधिया मार्ग, लंबाई 4:20 किमी,
  • ग्वालियर बायपास चौराहे से शिवपुरी झांसी रोड बाया गुना बायपास चौराहा, लंबाई 6:50 किमी,
  • ग्वालियर बायपास चौराहे से भूत पुलिया सरकुलर रोड लंबाई 2:60 किमी,
  • गुरुद्वारा चौराह से पोहरी बायपास तक, लंबाई 1:60 किमी,
  • कलेक्टोरेट रोड दोनों चौराहों के बीच, लंबाई 320 मीटर


ये सभी रोडो आदर्श रोडे बनेंगी इन रोडो को बजट लगभग शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने मप्र शासन के पीडब्ल्यू मंत्री से मंजूर करवा लिया है जल्द ही शिवपुरी की सडके महानगरो जैसी सुंदर होगी ये आदर्श सड़को को बनाने की जल्द ही कवायद शुरू की जा रही है।

बाकी ये सडके भी सुधरेंगी
47:40 किमी की 29 सड़कों के लिए 3827 लाख रुपए की स्वीकृति का आश्वासन के संबंध में पीडब्ल्यूडी मंत्री सरताज सिंह एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया है। पीडब्ल्यूडी की इन सड़कों में नौहरीकलां रोड, सर्किट हाउस रोड, माधवराव सिंधिया मार्ग, फिजिकल रोड, सरकुलर रोड, दूल्हा सिंह मार्ग, महल के पीछे वाली सड़क, डेली मार्ग, जॉर्डन मार्ग, क्रा ट मार्ग, रघुनाथराव दिनकर मार्ग, आवासीय भवन कलेक्टोरेट, कोठी नंबर 18, प्राइवेट सेकेटरी मार्ग, डीआरपी लाइन, बायपास सर्किट हाउस रोड, कोठी नंबर 19, लक्ष्मीबाई रोड, नवाब साहब रोड, डाक बंगला रोड, कोठी नंबर 6 के पास शासकीय आवास, जेल पहुंच मार्ग, पीएसक्यू लाइन के अंदर वाली सड़क, बाबू क्वार्टर मार्ग, हाथीखाना पहुंच मार्ग,शिवपुरी-श्योपुर रोड, शिवपुरी-झांसी रोड, वीआईपी रोड एवं शिवपुरी-टोंगरा पाली मार्ग, शामिल हैं।