चाईल्ड मैपिंग में लापरवाही: 106 स्कूलों के एचएम पर गिरेगी गाज

शिवपुरी। राज्य शिक्षा केंद्र व संयुक्त संचालक ग्वालियर सहित जिला शिक्षा अधिकारी के स त निर्देशों के बाद भी जिले के 116 स्कूलों में बच्चों की मैपिंग का कार्य शुरु नहीं हुआ है स्थिति यह है कि जिले के 16 सरकारी मिडिल स्कूल और 90 प्रायमरी स्कूलों में अभी तक मैपिंग कार्य शून्य है।

डीपीसी शिरोमणी दुबे का कहना है कि अगर इन स्कूलों की मैपिंग सोमवार को 80 फीसदी नहीं हुई तो इनके हेडमास्टरों के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव भेजकर निलंबित किए जाने की कार्रवाई की जाएगी वहीं जिले के अशासकीय स्कूलों को भी मैपिंग कार्य पूरा कराने के लिए 31 दिसंबर का अल्टीमेटम दिया गया ह।

डीपीसी शिरोमणी दुबे का कहना है कि जिले के शून्य मैपिंग वाले स्कूलों में शासकीय मिडिल स्कूल धौलागढ़ए, भानगढ़, नौहरीकला, नयागांव, टोंका, बूढ़ी बरोद, देंदरी, बारा, लालगढ़, डोंगरी, कांकर, कैरऊ, कबीरखेड़ी, रातीकिरार, ठकुरपुरा व मिडिल स्कूल बिलूपुरा शामिल है इन 16 स्कूलों में मैपिंग का कार्य अभी तक शुरु नहीं किया गया है सोमवार तक इन स्कूलों की मैपिंग 80 फीसदी न होने पर इनके हेडमास्टरों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

शून्य फीसदी मैपिंग वाले प्रायमरी स्कूलों में शासकीय पीएस प्रेमनगर पहाड़ी बसई, सतेरिया, बालक कमलागंज, हि मतगढ़, मझेराटाला, किशनपुरा, सेंवड़ा, बालक सिरसौद, भावखेड़ी, बेंहट, लोहादेवी, रायश्री, विजरावन, बिलूपुरा, बरखेड़ा, बड़ौदी, बड़ागांव, कोयला कॉलोनी, कुंवरपुर, आदिवासी कॉलोनी बुधबार, मजरा नाद, पटपुरा, मोतीपुरा, करई हमदपुर, विलूखो, ढकरौरा, टेंहटा, छोटी तिघरा, चक आदिवासी मामोनी, कन्या आश्रम शाला खैरोना, झोपड़ी, कोटका, करसेना, इमलिया, चिटौरा, महेन्द्रपुरा, रामाबसई, सेमरी, भौराना, भानगढ़, आदिवासी बस्ती भानगढ़, में मैंपिग का कार्य शून्य की स्थिती मेें है

इसी प्रकार इन प्रायमरी स्कूलो में भी मैपिंग का कार्य न्यूतम स्थिती में है,और से प्रायमरी स्कूल है भड़ाबावड़ी, जमौनिया, सरदारों का मजरा, डबियाए सेवड़ा, कोड़ावदा, रायचंदखेड़ी, कैरऊ, मनियर, न्यू ब्लॉक, बारा, नयागांव मरका, डेंडरी, बरखाड़ी, गूढ़ीबरोद, टोंका, करसेना, ऊंचा टोंका, मदकपुरा, गतबाया, नीमडांडा, भवेड़, करई, बालक करई, डबरा, आश्रमशाला सुभाषपुरा बलारपुर, ब हारी, भरका, कन्या गोपालपुरा, पाडरखेड़ा, डोंगरी, बालक धौलागढ़, धुवानी, कोटा, आश्रमशाला धुवानी, डोंगर, हरनगर बिलुपूरा, महेशपुरा, कठमई, हरिजन बस्ती, महल सराय, मोह मदपुर, झींगुरा, कलोथरा, सेटेलाइट शाला चूर, आश्रम शाला डबिया व मुडख़ेड़ा धौलागढ़ शामिल है।