कोमल साहू खरीद रहे पैसों से वोट: वीरेन्द्र साहू

शिवपुरी. जिले की नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए मैदान में डटे निर्दलीय प्रत्याशियों वीरेन्द्र साहू व हलीम अहमद ने बुधवार को एसडीएम को एक शिकायती आवेदन सौंपते हुए भाजपा प्रत्याशी कोमल साहू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
शिकायतकर्ताओ का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी पैसे के बल पर पूरा चुनाव लड़ रहा है। उसने पैसे देकर भीड़ एकत्रित कर नगर से रैली निकाली और बाद में उनको सामुहिक भोज दिया जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है। शिकायत पर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं।

दोनो निर्दलीय प्रत्याशियो का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी चुनाव जब से शुरू हुआ है तभी से पैसे देकर ही भीड़ एकत्र करने के अलावा नगर के वोटरो को पैसा देकर खरीदने का काम कर रहे है। बुधवार को कोमल साहू ने पैसे देकर भीड़ एकत्रित की और नगर से रैली निकला। बाद में कोमल वाटिका पर सामुहिक भोज का आयोजन किया गया। ऐसे में यह खुलेआम आचार संहिता उल्लंघन का मामला हैै। भाजपा प्रत्याशी हजारों रूपए देकर वोट खरीदने का काम कर रहे हैै।

इनका कहना है
भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने शिकायत की है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई होगी।
अनिल कुमार चांदिल,
एसडीएम करैरा