चुनाव प्रचार में लाउड स्पीकर्स स्लो रखें, नहीं तो जब्त करेंगे

शिवपुरी। नगर पंचायत करैरा के रिटर्निंग आफीसर ए.के.चांदिल ने सभी अनुमति प्राप्त प्रचार वाहनों को निर्देशित किया है कि अनुमति अनुसार वाहनों पर माईक लगाकर धीमी आवाज में प्रचार-प्रसार किया जाए, अन्यथा ध्वनि विस्तारक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हार्न माईक का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है, ऐसे वाहनों पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश पुलिस को दिए गए है।

सामग्री प्रदाय एवं जमा करने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज
शिवपुरी -नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2014 अंतर्गत सामग्री प्रदाय एवं जमा करने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण 21 नव बर 2014 को प्रात: 11 बजे दोपहर 2 बजे तक नगरीय निकाय वार आयोजित किया जाएगा। जिसके प्रभारी अधिकारी संबंधित रिटर्निंग आफिसर होगें।