मप्र अग्रवाल महासभा की साधारण सभा की बैठक: पढ़िए क्या निर्णय हुए

शिवपुरी। मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा शिवपुरी के तत्वाधान में स्थानीय गोकुलम मैरिज गार्डन में दीपावली मिलन समारोह एवं साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम में मु य अतिथि म.दे.अग्रवाल समाज के ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन, प्रमोद गर्ग अध्यक्ष मारबाड़ी अग्रवाल समाज, विशिष्ट अतिथि गिरनार जैन प्रांतीय महामंत्री, अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष पी.डी.सिंघल, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राकेश गुप्ता टिल्लू, मोहन मधुर गुप्ता अध्यक्ष बीसा अग्रवाल समाज, महासभा के संगठन मंत्री रमेशचंद गुप्ता, महामंत्री रामकृष्ण अग्रवाल, उपमंत्री गोविन्द बंसल, कोषाध्यक्ष महेश गोयल मंचासीन थे।

इस दौरान बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई जिसमें प्रांतीय महामंत्री गिरनार जैन ने समाज को नई दिशा व दशा दिखाने पर बल दिया इसके साथ ही बैठक में जिलाध्यक्ष पीडी सिंघल ने महासभा द्वारा किए जाने वाले कार्योंं की रूपरेखा बताई। अतिथिद्वयों ने महासभा के कार्यों की प्रशंसा की और अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर विभिन्न निर्णयों व सुझावों में प्रमुख रूप से अग्रवाल महासभा द्वारा समस्त अग्रवाल समाज से आह्वान किया गया कि अधिकांशत: शादी विवाह के मुहूर्त दिन के हो और सभी लोग खाना भी सूर्यास्त से पहले ही खाऐं, इससे समाज के व्यर्थ पैसों की काफी बचत होगी जो समाजहित में काम आएगी। 

इसके साथ ही महासभा द्वारा आयोजित स मेलन में सहयोग प्रदान करने वाले सहयोगियों के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। प्रांतीय महामंत्री गिरनार जैन ने आश्वस्त किया कि बुर्जुगों के लिए भवन हेतु सहयाग राशि प्रदेश से दिलाए जाने के प्रयास किए जाऐंगें व बैठक में विभिन्न आपत्तियो का भी निराकरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एलडी गुप्ता ने जबकि आभार प्रदर्शन रामकृष्ण अग्रवाल ने द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में महासभा के युवा अध्यक्ष राजेश गोयल, मनोज जैन, मथुरा प्रसाद गुप्ता, पीडी गर्ग, कृष्णदेव गुप्ता, रमन अग्रवाल, अशोक कुमार बंसल, रामभरोसी गुप्ता, बालकृष्ण वैश्य, रमेशचन्द्र अग्रवाल वीरा, प्रहलाददास गुप्ता, सुदर्शन प्रधान, रीतेश जैन, पुनीत अग्रवाल, अनूप गोयल, शीतल जैन के अलावा बदरवास से महेशकुमार, लुकवासा से राजमल गुप्ता, कोलारस से बच्चन लाल गर्ग, राजेश मंगल, कपिल जैन, राजेन्द्र गुप्ता, पुरूषोत्तम अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, कैलाशचंद गुप्ता, तरूण अग्रवाल आदि मौजूद थे।