एडी टीम व कोलारस पुलिस ने रांपी गिरोह पकड़ा

शिवपुरी। बीती 31 जुलाई 2014 को रांपी गिरोह द्वारा एक ट्रक चालक को रोकर उसके साथ मारपीट की और लूटपाट कर मौके से भाग गए। इस घटनाक्रम पर एडी टीम और कोलारस पुलिस अपनी कार्यवाही करने में लगी हुई तभी पुलिस अधीक्षक एम.एल.छारी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि रांपी गिरोह का एक फरार आरोपी मझेरा के निकट मौजूद है। जिस पर पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और एक टीम बनाकर आरोपी को पकडऩे की योजना बनाई। जिस पर पुलिस व एडी टीम ने मिलकर इस 3 हजार रूपये के ईनाम आरोपी को पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार बसंत आदिवासी जो कि पूर्व में रांपी गिरोह में शामिल होकर ट्रक लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहता था। इसी बीच एक घटना 31 जुलाई 2014 को हुई जिस पर पड़ौरा के निकट एक ढाबे के समीप रांपी गिरोह ने एक ट्रक चालक को अपना शिकार बनाया और ट्रक चालक से मारपीट कर मौके से फरार हो गए। घटना में घायल ट्रक चालक की बाद में मौत हो गई और पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले रांपी गिरोह का पर्दाफाश भी कर दिया था। लेकिन एक आरोपी बसंत आदिवासी फरार था जिस पर पुलिस ने 3 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था। गत दिवस एडी टीम व कोलारस पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि बसंत मझेरा के निकट मौजूद है जिस पर तुरंत पुलिस ने एसपी के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए टीम बनाई और इस 3 हजार रूपये के आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी को पकडऩे में कोलारस टीआई आरकेएस राठौड़, एडी प्रभारी बृजमोहन रावत, उपनिरीक्षक एस.एस.मीणा, एएसआई हरिशंकर सोनी एवं एडी टीम के वासुदेव रावत, उस्मान खान, सतीश, आरक्षक ऊदल सिंह, देवेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, मुकेश चंदेल शामिल रहे। इस पुलिस टीम ने इस आरोपी को तो पकड़ लिया लेकिन अब भी एक आरोपी रामकिशन गुर्जर उर्फ गार्ड गुर्जर फरार चल रहा है जिसे पकडऩे के लिए पुलिस के प्रयास जारी है। यहां बताना होगा कि इस रांपी गिरोह के चार सदस्य पूर्व में ही एडी टीम व कोलारस पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके है।