शा.सेवक डाक मतपत्र हेतु वोटर आईडी साथ में लाएं

शिवपुरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर परिषद निर्वाचन के दौरान शिवपुरी जिले के सभी नगरपालिका एवं नगर परिषद क्षेत्रों में डाक मतपत्र का कार्य संपन्न किया जाना है।
नगरीय निकाय में लगे समस्त शासकीय सेवक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करना चाहते हैं। वह प्रथम प्रशिक्षण 13 नव बर 2014 को अपने-अपने वोटर आई.डी. तथा निर्वाचन कश्र्रव्य प्रमाण पत्र (ड्यूटी आदेश) व मोबाइल नंबर सहित अनिवार्य रूप से साथ में लाएं, जिससे उनके निर्वाचन कश्र्रव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जा सके।

केवल शहरी क्षेत्र एवं नगर परिषद क्षेत्र के शासकीय सेवक ही निर्वाचन कश्र्रव्य मतपत्र का उपयोग कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए महाप्रबंधक एवं डाक मतपत्र प्रभारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी कार्यालय में संपर्क करें।