नपाध्यक्ष के लिए शहर में 19 जिले में 101 नामांकन

शिवपुरी। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014 हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य आज पूर्ण हो गया है। नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष पद हेतु 14 उ मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव दुबे के समक्ष कलेक्ट्रेट न्यायालय कक्ष में प्रस्तुत किए।
इस दौरान अपर कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग आफि सर जेड.यू.शेख, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री पाण्डे उपस्थित थे। नगर पालिका परिसर शिवपुरी के अध्यक्ष पद हेतु आज नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वालों में अफजल खांन (समाजवादी पार्टी), सरवन धाकड़ (इण्डियन नेशनल कांग्रेस),राधेश्याम सोनी (निर्दलीय), हरिज्ञान प्रजापति (भाजपा), अशोक ठाकुर (निर्दलीय/इण्डियन नेशनल कांग्रेस), हरिओम राठौर (भाजपा), छत्रपाल सिंह गुर्जर (इण्डियन नेशनल कांग्रेस/निर्दलीय), राजकुमार सोनी (निर्दलीय), राजकुमार साहू (निर्दलीय), जुगलकिशोर राठौर (निर्दलीय), बद्री प्रसाद धाकड़ (निर्दलीय), हेमन्त ओझा (निर्दलीय), रामजीलाल कुशवाह (निर्दलीय), महंत लक्ष्मण त्यागी (बसपा) ने अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। जबकि पूर्व में पदम चौकसे (इण्डियन नेशनल कांग्रेस/निर्दलीय), परमानंद राठौर (निर्दलीय), राजेन्द्र कुमार शिवहरे (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), मानक चंद्र राठौर (भाजपा), मुन्नालाल कुशवाह (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा चुके है।

महंत लक्ष्मणदास ने भरा बसपा से पर्चा
शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी से टिकिट ना मिलने से आहत शहर के खेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत लक्ष्मणदास महाराज ने आज अपना नामांकन फार्म बहुजन समाज पार्टी से भरा। इस दौरान उनके साथ मंदिर के भक्त एवं समर्थक मौजूद रहे जिन्होंने खुले रूप से बसपा का झण्डा थामकर नगर पालिका में अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में महंत लक्ष्मणदास के लिए जनसंपर्क किया। इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर महंत अपने भक्तों के साथ पहुंचे जहां रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के मेण्डेपर पर्चा दाखिल कर चुनाव में अपनी ताल ठोंकी। अब आने वाले समय में कौन किस पर भारी रहेगा यह तो शिवपुरी की जनता पर निर्भर करेगा फिलहाल यहां बहुजन समाज पार्टी की ओर से महंत की दावेदारी भी रंग ला सकती है।

सपा की ओर से जिलाध्यक्ष अफजल ने पर्चा भरा
नामांकन फार्म के भरने के अंतिम दिन प्रमुख पार्टियों के दावेदारों ने जमकर जोर-आजमाईश दिखाई। भाजपा-कांग्रेस-बसपा के अलावा  मैदान में समाजवादी पार्टी भी आ गई है। यहां सपा के जिला प्रमुख व शिवपुरी नगर पालिका परिषद के प्रत्याशी प्रभारी अफजल खान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सपा के अफजल खान के साथ उनके सैकड़ों समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके साथ ही अन्य नगरीय निकायों में ाी सपा की ओर से कई प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा। इस बार के चुनाव में इन प्रमुख दलों के अलावा दर्जन भर से अधिक निर्दलीय भी चुनाव मैदान में है। ऐसे में यह चुनाव अब रोचकता से भरा नजर आने वाला है।

कांग्रेस प्रत्याशी शिवहरे ने किया नामांकान दाखिल


शिवपुरी/कोलारस। कोलारस नगर पंचायत के कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र शिवहरे ने आज अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र जमा किया। रविन्द्र शिवहरे के मानीपुरा स्थित निवास पर सुबह से ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा प्रारं ा हो गया। ढोल ताशों के साथ आये कार्यकर्ताओं के साथ रविन्द्र शिवहरे अपनी पत्नि निशा शिवहरे सहित नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष प्रस्तुत किये। कांग्रेस प्रत्याशियों ने कोलारस कस्बे के विभिन्न मार्गों से बैंड बाजों के साथ जुलूस निकालते हुये माता-बहनों का आर्शीवाद प्राप्त करते हुये अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र शिवहरे ने आज अपनी तीसरी पारी के लिये कोलारस नगर के नागरिकों से आर्शीवाद लेकर मानीपुरा से होते हुये एबी रोड, एवं बस्ती में पहुंचने पर उनका आतिशी स्वागत किया गया। साथ ही माता बहनों के चरण स्पर्श कर विकास के नाम पर आर्शीवाद देने की बात कही। उसके बाद जगतपुर चौराहे होते हुये रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रविन्द्र शिवहरे ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज से चुनाव प्रारंभ हो चुका हैं। सभी कार्यकर्ताओं से अपील की जाती है कि वह घर-घर जाकर माता बहिनों एवं नागरिकों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। रविन्द्र शिवहरे व उनकी पत्नि निशा शिवहरे विगत 10 वर्षो से कोलारस नगर पंचायत अध्यक्ष के पद  पर रहते हुए कोलारस नगर की जनता की सेवा में समर्पित रहे हैं। अब तीसरी बार एक बार फिर चुनावी जंग में आपके सामने हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण आज
शिवपुरी-स्थानीय आम निर्वाचन 2014 के तहत मतदान में लगने वाले पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 नव बर 2014 को दो पालियों में संपन्न होगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले मतदान दल के सभी सदस्यों को अपने साथ पासपोर्ट आकार का एक छायाचित्र नगरीय निकाय क्षेत्र के जिस वार्ड के निवासी है, वार्ड क्रमांक, मोबाईल नंबर, एपिक कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ लाना होगी।

प्रशिक्षण 13 नव बर 2014 को जिला मु यालय शिवपुरी में शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में संपन्न होगा। जबकि कोलारस, खनियांधाना, करैरा, पिछोर, पोहरी, बदरवास में शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालयों में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। दोनों पालियों में जिले की सातों नगरीय निकायों में कुल 1480 अधिकारियों को नगरीय निकाय निर्वाचन का प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जावेगा। रिटर्निंग आफिसर और कलेक्टर राजीव दुबे ने जिन संस्थाओं में मतदान का प्रशिक्षण होना है, उनके संस्था प्रमुखों को आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्थाओं के पु ता प्रबंध करने के निर्देश दिए है। इनमें प्रशिक्षण हेतु कक्षों के अलावा बड़े कमरे में एलसीडी प्रोजेक्टर, बिजली कनेक्शन के साथ-साथ वाहन स्टेण्ड, शुद्ध पेयजल व्यवस्था सहित कक्षवार सूचियों के प्रदर्शन के लिए नोटिस बोर्ड और प्रशिक्षण के संचालन के लिए लगाए गए अधिकारियों की व्यवस्था भी शामिल है।

जिले में कुल 101 अध्यक्ष के लिए तो 514 पार्षदों ने भरे नामांकन फॉर्म
शिवपुरी-नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के अंतिम दिन तक जिले की नगरीय निकायों में उ मीदवारों द्वारा प्रस्तुत नामांकन पत्रों की स्थिति इस प्रकार है। जिसमें नगर पालिका परिषद कोलारस में अध्यक्ष पद हेतु 11, करैरा में 19, पिछोर में 11, बदरवास में 04, बैराड़ में 17, खनियांधाना में 20, शिवपुरी में 19 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। इसी प्रकार पार्षद पद हेतु करैरा में 97, कोलारस में 76, बैराड़ में 141, खनियांधाना में 77, पिछोर में 78 और बदरवास में 45 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।