12 सरंपच/सचिवों के जेल वारंट जारी

शिवपुरी। पोहरी अनुविभाग के अन्तर्गत सर्व शिक्षा अभियान के तहत अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्यो की राशि सरपंच सचिवों ने मिलकर राशि का आहरण कर लिया था और निर्माण कार्य नही कराया उसकी राशि की वसूली के लिए एसडीएम जे.एस.वघेल द्वारा कई बार नोटिस भी जारी किये लेकिन इसके बाद भी सरपंच सचिवों ने न ही निर्माण कार्य कराया न ही राशि जमा की इस दशा में एसडीएम जे.एस.वघेल द्वारा जेल के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किये।

जिसमें ग्राम पंचायत हर्रई के पूर्व सरपंच रूपोबाई सचिव लोकेन्द्र तोमर राशि  168820/- ग्राम पंचायत सेवाखेडी के सरपंच श्रीमती बिन्द्रा परिहार व सचिव नारायण लाल जाटव 68022/-ग्राम पंचायत बाघौदा के सरपंच नथिया आदिवासी सचिव रामगोपाल रावत राशि 246763/-, ग्राम पंचायत दुल्हारा के सरपंच षिवदयाल जाटव सचिव लक्ष्मण वर्मा राशि 231200/- ग्राम पंचायत बछौरा के सरपंच पिंकी वर्मा सचिव राकेष वर्मा राशि 366000/- ग्राम पंचायत सॉपरार के पूर्व सरपंच सियाबाई यादव पर राशि 190000/- ग्राम पंचायत भिलौडी के पूर्व सरपंच बाबू चिडार सचिव ब्रजेश शर्मा 153250/- ग्राम पंचायत खरई जालिम संरपच कैलाष आदिवासी 276792/- एंव पूर्व सरंपच ऊषा यादव पर राशि 102396/- अतवेई सरंपच शिमला धाकड़ सचिव लालू वर्मा राशि 279865/- बीलवरा कलॉ के पूर्व सरंपच कमला परिहार पर राशि 25401 की राशि बसूली हेतु जेल के लिए गिरप्तारी बारंट जारी किये गये ।