लायन्स व लायनेय साउथ का स्वास्थ्य, शिक्षा और रक्तदान शिविर

शिवपुरी। लगातार हफ्ते भर से पीडि़त मानवता की सेवा में कार्यरत समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के सेवा सप्ताह का समापन गत दिवस पीस पोस्टर प्रतियोगिता में शांति का संदेश देकर किया गया। इस कार्यक्रम के संयेाजक महिपाल अरोरा व जयप्रकाश जैन रहे।
यह प्रतियोगिता राघवेन्द्र नगर स्थित गुरूनानक स्कूल में आयोजित हुई जहां विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर आकर्षक कलाकृतियां उकेेरी जिन्हें क्ल्ब द्वारा सराहा गया। आयोजित सेवा सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुए लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष आलोक गुप्ता, सचिव मयंक भार्गव, लायनेस अध्यक्षा श्रीमती रूचि जैन व सचिव सीमा गोयल ने बताया कि लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा प्रतिवर्ष मानवसेवा के लिए लगातार सात दिनों तक सेवा सप्ताह मनाया जाता है।

 इस वर्ष भी आयोजित सेवा सप्ताह में कई प्रतियोगिताऐं व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिविर आयोजित हुए जिसमें सर्वप्रथम शंाति रैली निकालकर गांधी जयंती मनाई, तत्पश्चात डॉ.विश्वास क्लीनिक पर मधुमेह रोगियों के लिए शिविर लगा, कन्या मा.विद्यालय कमलागंज में दंत परीक्षण शिविर, सड़क सुरक्षा सप्ताह, विकलांगों की सेवा, रक्तदान शिविर एवं बच्चों के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन सेवा दिवसों का समापन गत दिवस पीस पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा उकेरी गई आकर्षक कलाकृतियों के साथ हुआ जिसमें प्रतिभागी बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया।

 इन सातों दिनों में क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सेवा सप्ताह को सफल बनाया। इस पूरे सेवा सप्ताह के कार्यक्रम संयोजक ला.अजीत जैन व ला.पवन जैन एमजेएफ रहे। इन सभी कार्यक्रमों में लायन्स साउथ के निर्जय जैन, नरेन्द्र जैन भोला, पवन जैन, राकेश शर्मा, राकेश जैन, विवेक जैन, सुनील जैन, रीतेश सांखला, राजेन्द्र शिवहरे, रविन्द्र गोयल, पी.डी.सिंघल, पवन जैन महल कॉलोनी, मुकेश गोयल, रवि पोद्दार, संजीव माणिक, डॉ.विश्वास, लायनेस एरिया ऑफिसर संगीता जैन, वीणा जैन, राज बिन्दल, तनु गुप्ता, निशा गुप्ता, वर्षा जैन आदि शामिल रहे।