एसडीएम के स्थगन आदेश के बाद भी आरोपियों ने जारी रखा निर्माण

शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र में दो दबंगों ने फरियादी की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया और उस पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया, लेकिन मामला एसडीएम न्यायालय में पहुंचने के बाद स्थगन आदेश मिलने के बावजूद भी आरोपियों ने न्यायालय के आदेश की अव्हेलना कर उस पर निर्माण कार्य जारी रखा।

जिस पर दोनों आरोपियों को न्यायालय की अव्हेलना का दोषी मानते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

भौंती कस्बे में सर्वे क्रमांक 165, 169, 421 की भूमि पर दो आरोपियों ने फरियादी वीर सिंह लोधी के 1/3 के हिस्से पर जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण शुरू किया था।

इस मामले में फरियादी ने पिछोर एसडीएम कोर्ट में जमीन संबंधी प्रकरण लगाया। जिसकी सुनवाई करते हुए एसडीएम ने 26 सित बर को उक्त भूमि पर स्थगन का आदेश जारी कर दिया।

लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी हरिराम और राजू लोधी ने निर्माण कार्य जारी रखा। जिस पर एसडीएम ने आरोपियों को न्यायालय की अव्हेलना का दोषी पाया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।