संभागीय योगासन प्रतियोगिता में शिवपुरी के योग छात्रों का दबदबा

शिवपुरी। अशोकनगर में शालेय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभागीय योगासन प्रतियोगिता  में शिवपुरी के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा।

प्रतियोगिता में शामिल 42 छात्र-छात्राओं में से 41 का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ । उक्त आयोजन में ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी व अशोक नगर की टीमों ने भाग लिया।

शिवपुरी की 6 टीमों ने आये हुए जिलों की सभी टीमों को पछाड़ा एवं शिवपुरी के छात्रों के द्वारा किये गए योग का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर सभी को दांतों तले उंगल दबाने पर मजबूर कर दिया एवं शिवपुरी के छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा हुई।

राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता हेतु जिन छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है उनके नाम इस प्रकार है- मिनी बालक वर्ग में सक्षम गर्ग, सागर सोनी, विकास रावत, राजीव पाठक, संजय शाकय, राहुल रघुवंशी, बालिका निमी वर्ग में कु.प्रियंका शिवहरे, कु. सिया कुशवाह, कु. अंजली कुशवाह, कु. शिवानी शर्मा, कु. प्रियंका शिवहरे, कु. सोनाली परिहार, कु. कंचन शर्मा, कु.भावना शाकय एवं जूनियर बालक वर्ग से अनिल धाकड़, अमित सोनी, निखिल सैन, नितेश ओझा, कुंजबिहारी, अमित गुप्ता, सुनील शाक्य एवं बालिका जूनियर वर्ग से कु. चंचल कुशवाह, आकृति रावत, सनुैयना जाटव, कु. मोना शर्मा, कु. राजकुमारी रजक, कु. वर्षा बघेल, कु.रूबी चौधरी है।

बालक सीनियर वर्ग से राजेश रावत, अंकित सोनी, पवन बघेल, देवेन्द्र, दीपक रघुवंशी, सोवरन यादव, सतीश धाकड़ एवं बालिका सीनियर वर्ग से कु.दुर्गेश लखेरा, कु. अंकिता पाराशर, कु.मोनिका पाठक, कु.आरजू बानो, कु.मेधा सोनी, कु.शिवानी शर्मा एवं कु. शैफाली शर्मा है।

उक्त सभी छात्र-छात्राएं मंगलम योग केन्द्र में निशुल्क योग का अ यास करते हैं। जिनमें से 6 छात्र आवासीय विद्यापीठ पतेहपुर से है। इन छात्रों के साथ कोच के रूप में जगदीश सैन, मनीष राठौर, राजेश प्रजापति, रवि जाटव व मृदुला सक्सेना साथ में थे। उक्त छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर शहर के समस्त गणमान्य नागरिकों ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।