शराब के नशे में जनशिक्षक से अभ्रदता, शासकीय दस्तावेज फाड़े

शिवपुरी। कोलारस के लुकवासा अंतर्गत ग्राम करई में स्थित प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण करने गए एक जनशिक्षक के साथ उसी गांव में रहने वाले युवक ने शराब के नशे में अभ्रदता करते हुए गाली-गलौच कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हाईस्कूल पचावली में पदस्थ शिक्षक गोविंद सिंह दांगी गुरूवार को ग्राम खरई में प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण करने गए थे। इसी दौरान गांव का एक युवक अमरलाल पुत्र कमलु जाटव स्कूल में आ गया और उसने सीधे शराब के नशे में गोविंद सिंह को जमकर गाली-गलौच करते हुए कहा कि मेरी पुत्री की छात्रवृत्ति नहीं मिली है और कब मिलेंगी। जिस पर शिक्षक ने कहा कि अभी फार्म जमा करने की पूरी कार्रवाई नहीं हुई है। कार्रवाई पूरी होते ही छात्रवृत्ति मिल जाएगी। लेकिन उक्त शराबी नहीं माना तथा उसने शिक्षक को धक्का देतेे हुए उसके शासकीय दस्तावेज बाहर फैक दिए। पुलिस ने इस मामले में पीडि़त शिक्षक की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है।