समेकित छात्रवृति के देयक जनरेट कराने की जबावदारी संकुल प्रचार्यों की

शिवपुरी। म.प्र. कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा एवं उपाध्यक्ष अरविन्द सरैया कैलाष शर्मा सिरसौद ने वताया कि शासकीय विद्यालयों मे छात्रों को मिलने वाली समेकित छात्रवृति देयक जनरेट करने का कार्य जिले के संकुल प्राचार्यों को करने के निर्देष जिला शिक्षाधिकरी एवं जिला परियोजना समन्वयक के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी पत्र क्रमांक 3867 दिनांक 17.09.2014 के निर्देश सभी संकुल प्राचार्यों एव बी आर.सी.सी. को दिये थे।

जिसमे म.प्र. शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे छात्रवृति देयकों को संकुल प्राचार्यों द्वारा ऑनलाईन जनरेट करवाकर कोषालय मे प्रस्तुत कराना है। आगे की जानकारी मे वताया कि शासन के निर्देषानुसार समस्त व्यय संकुल प्राचार्यों द्वारा वहन किया जायेगा किन्तु कतिपय देखने मे आ रहा है कि कुछ संकुल प्राचार्यो द्वारा मौखिक निर्देषों से छा़त्रवृति देयकों को जनरेट कराने एवं देयकों का प्रिंट आउट शाला प्रभारियों से देने को कहा जा रहा है जब्कि उक्त कार्य का स मूर्ण दायित्व संकुल प्राचार्यों का है । जब्कि निर्देषों मे स्पष्ट किया गया है कि इन देयकों का बिल किसी भी स्थिति मे शाला प्रभारी अपने यहां अंकित न करें इन देयकों को शाला स्तर पर मान्य नही किया जायेगा।