दहेज न देने पर बहू को पीटकर घर से निकाला

शिवपुरी। खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम चमरौआ में रहने वाले दहेज लोभियों ने कल बहू को इसलिए घर से निकाल दिया। क्योंकि वह आरोपियों द्वारा दहेज में मांगे गए रूपये नहीं ला सकी। इस मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर से आरोपी सास, ससुर और पति के खिलाफ भादवि की धारा 498 ए, 323, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साधना लोधी का विवाह ग्राम चमरौआ के रहने वाले राजकुमार लोधी के साथ हुआ था। उस समय राजकुमारी के मायके पक्ष के उसके मामा प्राण सिंह लोधी ने अपनी सामर्थ के अनुसार भांजी को दान-दहेज दिया, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही आए दिन आरोपी पति राजकुमार, ससुर फूल सिंह, सास प्रभाबाई उस पर 10 हजार रूपये मायके से लाने के लिए दबाव बनाने लगे। जब राजकुमारी यह रकम नहीं ला पाई तो आरोपियों ने उसे बढ़ाकर दुगुना कर दिया और धीरे-धीरे यह रकम 50 हजार रूपये तक पहुंच गई। लेकिन राजकुमारी आरोपियों की मांग पूर करने में असमर्थ रही तो उन लोगों ने उसकी मारपीट करना शुरू कर दिया और बीते 19 अक्टूबर को आरोपियों ने उसकी जमकर मारपीट की और उसे घर से भगा दिया।