पुलिस की चौपाल में पुलिस की नही आई शिकायत, पर 20 वर्षाे से नही है इस गांव में बिजली

शिवपुरी। साहब पहले तो गांव में बिजली आती थी, लेकिन पिछले 20 वर्षो से गांव के बिजली के तार कटे हुए पड़े है। पूरे गांव में रात को अंधेेेरा रहता है बड़ी परेशानी आती है। यह बात तेंदुआ थाना क्षेंत्र के ग्राम पवा बसई में मंगलवार को आयोजित हुई पुलिस की जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कहीं।

चौपाल कार्यक्रम में मु य अतिथि कोलारस एसडीओपी ब्हीके छारी मौजूद थे। जबकि तेंदुआ थाना प्रभारी एचएस रघुवंशी, ग्राम के सरपंच हरि सिंह यादव व रामेश्वर यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। चौपाल का आयोजन आज शाम को 4 बजे से 6 बजे के बीच किया गया। चौपाल में राजस्व व राशन समय पर न वितरित होने की दर्जन भर समस्याए सामने आई।

इन आवेदनों को पुलिस द्वारा संबंधित विभाग में भेजकर इनके निराकरण की कार्रवाई की जाएगी। वहीं गौर करने वाली बात यह रही कि पुलिस की चौपाल में पुिलस से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं आई। विदित रहे कि प्रदेश के डीजीपी के निर्देशों के चलते प्रदेश सहित जिले भर के ग्रामीण अंचलो में पुलिस जन चौपाल का कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैै।