माईक 1 ने की विभाग की सर्जरी, बैराढ टीआई आंनद राय होगे यातायात प्रभारी?

शिवपुरी।  पुलिस अधीक्षक डॉ एम एस सिकरवार ने मंगलवार को थोकबंद तबादले कर सभी थानों की सर्जरी कर डाली है उन्होंने दो टीआई, चार एसआई, एक एएसआई सहित 43 प्रधान आरक्षक, 45 आरक्षकों को इधर से उधर किया है ।

एसपी ने बैराड़ थाना प्रभारी टीआई आनंद राय को यातायात थाने की कमान सौंपी है, जबकि उनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात एसआई केपी शर्मा को तैनात किया है पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई पीपी मुदगल को इंदार थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया गया है।

एसआई आरएस यादव को देहात से हि मतपुर चौकी प्रभारी बनाया है एसआई अशोक परिहार को करैरा से देहात, एसआई शौकत उल्ला को पुलिस लाइन से करैरा व एएसआई सिलवेस्टर कुजूर को पुलिस लाइन से सुरवाया पदस्थ किया है।

जिले के कप्तान ने  प्रधान आरक्षक निरंजन तिर्की शिवपुरी से सतनवाडा, भूपेन्द्र धुर्वे शिवपुरी से गोवर्धन, रामसिंह भिलाला शिवपुरी से मायापुर, संदीप कुजूर शिवपुरी से बदरवास, रवि मांझी शिवपुरी से करैरा, जय नारायण शिवपुरी से पोहरी, हरगोविंद शिवपुरी से पोहरी, प्रेम सिंह शिवपुरी से बामौरकला, देवलाल शिवपुरी से दिनारा, ल्यूराम शिवपुरी से खनियाधाना, नवल सिंह शिवपुरी से बैराड, चंदनसिंह दिनारा से बदरवास स्थानातंरण किया है। इसी प्रकार श्रीराम गेचर शिवपुरी से नरवर, प्रकाश बघेल शिवपुरी से नरवर, कप्तानसिंह शिवपुरी से अमोला, अशोक कुमार शिवपुरी से पिछोर, भूपेन्द्र शर्मा शिवपुरी से सतनवाडा, आनंद शर्मा शिवपुरी से एसडीओपी कार्यालय कोलारस, राधेश्याम शिवपुरी से इंदार, नवल सिंह सतनवाडा से मगरोनी, अरविंद अवस्थी शिवपुरी से छर्च, अशोक कुमार बैराड से गोवर्धन, हरिसिंह सतनबाड़ा से सीहोर, योगेन्द्रसिंह रन्नौद से बैराड़, वीरेन्द्र मार्कों पिछोर से कोतवाली, चंद्रवीरसिंह गोपालपुर से ब हारी, सुरेशचंद शर्मा लाइन से खनियाधाना, वासुदेव खनियांधाना से ब हारी, लालपति कोलारस से बैराड़ भेजा गया है।

वहीं मुवीर उद्दीन लाइन से मायापुर, आलोक सिंह नरवर से पिछोर, संजय भगत कोतवाली से सतनबाड़ा, रामदास कोतवाली से लुकवासा, राजेश पाराशर पोहरी से बैराड़, बहादुरसिंह ब हारी से रन्नौद, लाखनसिंह करैरा से रन्नोद, विष्णु प्रसाद अभियोजन शाखा शिवपुरी से कोतवाली, नारायणसिंह लाइन से खनियाधाना, वीरेन्द्र छारी यातायात से पुलिस लाइन शिवपुरी, रामस्वरूप गुर्जर लाइन से यातायात, तोरनसिंह बामौरकला से सीहोर, विजयसिंह लाइन से सतनबाड़ा, लाखनसिंह कोतवाली से सुभाषपुरा भेजा गया है

आरक्षक शिरोमणि सिंह करैरा से बैराड, कुलदीप शर्मा शिवपुरी से यातायात, रामकुमार सुरवाया से यातायात, भूपेन्द्र गौर गोपालपुर से सतनवाडा, नीरज सेंगर तेदुआ से कोतवाली, अवधेश सिंह लाइन से सुभाषपुरा, प्रमोद बड़ोनिया लाइन से सतनबाड़ा, नंदकिशोर इंदार से यातायात, शमशेरसिंह अमोला से करैरा, रूद्रप्रतापसिंह लाइन से ब हारी, विकास भार्गव लाइन से यातायात, मंगलसिंह गोवर्धन से पोहरी, अजेन्द्रसिंह नरवर से मायापुर, इंद्रपाल लाइन से भौंती, रामहेत पिछोर से नरवर, हरिओम जाटव पिछोर से छर्च, ताराचंद लाइन से सिरसौदए सोनू रजक लाइन से गोबर्धन, सुनील शर्मा लाइन से भौंती भेजा गया है

और इसी सर्जरी के क्रम मेें  रामसिंह लाइन से खनियाधाना, मनोज कुमार लाइन से खनियाधाना, भंगू भिलाला लाइन से गोबर्धन, लालसिंह लाइन से बैराड़, दुलेसिंह लाइन से गोबर्धन, राजकुमार लाइन से सिहोर, धमेन्द्रसिंह लाइन से छर्च, राजेश कुमार लाइन से पिछोर, रामलखन लाइन से पिछोर, विशाल भार्गव लाइन से ब हारी, गौरव कुमार लाइन से दिनारा, मनोज जादौन शिवपुरी से बैराड़, मनोज जाटव लाइन से नरवर, पुष्पेन्द्र लाइन से करैरा, अमरसिंह लाइन से सतनबाड़ा, रायसिंह पटेलिया लाइन से तेंदुआ, शिवदयाल बाथम लाइन से सिरसौद, काले खां लाइन से गोबर्धन, धर्मेन्द्र लाइन से मायापुर, आशीष शर्मा लाइन से पिछोर, अतुल कुमार लाइन से पिछोर, देवेन्द्रसिंह लाइन से रन्नौद, वीरेन्द्रसिंह लाइन से रन्नौद, अभिनाश पाठक लाइन से सुरवया, सुनील भार्गव लाइन से पोहरी, संदीप श्रीवास्तव शिवपुरी से सुरवाया पदस्थ किया।