नहीं मिला ओला पाला प्रभावितों को मुआवजा, कलेक्टर से लगाई गुहार

शिवपुरी। जिले के बदरवास तहसील क्षेत्र के ग्राम मदनपुर ब झाडेल पंचायत के गरीब आदिवासी किसानो ने कलेक्टर को एक आवेदन देकर गुहार लगाई है कि ओला और पाला मे इन दोनो ही गॉव के आदिवासियों की फसल पूरी तरह तबाह हो गई थी पर आज तक किसी भी प्रकार की सहायता इन दोनो ही गॉव के किसानो को नहीं मिली है।
शिकायती आवेदन में किसानो का आरोप है कि पटवारी द्वारा दबंगो की फ सलों का मुल्यांकन किया गया और उनको सरकार से लाभ भी दिलाया गया पर गरीब आदिवासी किसानो को पटवारी के द्वारा कोई लाभ नही दिलाया गया और न ही उनकी बरबाद फ सलों का मूल्यांकन किया गया। जब गरीब ग्रामीणो के द्वारा पटवारी से मुल्यांकन करने की बात किसान करते है तो पटवारी के द्वारा इन गरीबो से रूपयों की मांग की जाती है । वही इन किसानो की हालत अब ये है कि इनके पास अब  न तो खाने का साधन है और न ही अगली फ सल के लिये पैसा इस परेशानी से तंग आकर किसान शिवपुरी जिला कलेक्टर को अपनी आप बीती सुनाने पहुचे और आवेदन देकर मुआवजा राशि व आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई है।