रिश्वतखोरी की शिकायत पर सीहोर थाना प्रभारी निलंबित

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक डॉ महेन्द्र सिंह सिकरवार ने सीहोर थाना प्रभारी केपी शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की है।
एसपी डॉ सिकरवार को थाना प्रभारी के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी कि विगत दिनो सीहोर क्षेंत्र में हुए एक हत्या के मामले में थाना प्रभारी श्री शर्मा ने रामवीर के हाथो 70 हजार रूपए लिए थे। इस पूरे मामले में एसपी डॉ सिकरवार ने प्रथम दृष्टया प्रभारी को दोषी मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है साथ ही इस मामले में शिवपुरी एसडीओपी एसकेएस तोमर को जांच के आदेश दे दिए है।

अमोला थाने के दो आरक्षक लाइन हाजिर
विगत दिनो एक महिला को जिंदा जलाने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में जहां एसपी डॉ सिकरवार ने एक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया था वहीं इस लापरवाही के मामले में दो अन्य आरक्षको संतोष कुमार व चालक आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह को भी दोषी मानते हुए लाइन अटैच करने की कार्रवाई की गई है।