बडे ही धूम.... धाम से मनाया जायेगा राधा जन्म माहोत्सव

बदरवास। कस्बे में राधा जन्म महोत्सव की तैयारीयाँ पिछले 6 दिनों  से चल रहीं हैं  नगर में लाईट झालर लगाकर नगर को सजाया जा रहा है। कस्बे के  राधा बल्लभ मंदिर पर राधा जन्म महोत्सव बडे ही भव्य रूप में पिछ्ले 32 बर्ष से राधा जन्म महोत्सव चाव समिति द्वारा मनया जा रहा है।

समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि आज रात्रि के समय ढाडी-ढाडन की लीला दिखलाई जायेगी उसके बाद सुबह राधा रानी के जन्म के उपराँत भगवान की मंगल आरती उतारी जायेगी फि र दधिलीला होगी जो कि  मंदिर से प्रार भ होकर नगर के सभी मार्गों से होते हुये पुन: मंदिर पर पहुँचेगे फि र शाम के समय भगवान की शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो की नगर बस्ती के प्रमुख मार्गों से होते हुये सारे नगर मे भ्रमण करेगी।

उसी दौरान जगह  जगह भगवान का भव्य स्वागत का कार्यक्रम भी रखा जाता है । इस उत्सव में भाग लेने के लिये नगर सहित विकासखंड क्षेत्र के सभी ग्रामीण भी मौजूद रहते। हैं नगर के लोगो का कह्ना है की  राधा जन्म महोत्सव बाले दिन बदरवास नगरी मिनी वृंदावन के रुप मे नजर आती है।