वार्ड दो की पार्षद व जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस ने खुद उठाई झाडू

शिवपुरी। नगर के वार्ड दो की पार्षद व जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस नीलू शुक्ला ने 25 सितंबर की सुबह खुद झाडू उठाकर अपने घर के आसपास सफाई की।

उनके इस कदम से पडौसियों ने भी प्रेरणा ली और देखते ही देखते कई घरों के आसपास जमा बीते कुछ दिनों का कचरा साफ करके आग के हवाले कर दिया गया। पार्षद शुक्ला का कहना है कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए अपना जरूरी काम अपने हाथों से करना चाहिए जिससे कम से कम विषम हालातों पर तो काबू पाया जा सकता है और यदि सब अपना-अपना काम करने लगें तो इससे मुश्किल आसान हो सकती है।

उन्होंने दो सफाईकर्मियों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि उन्हें भी इस बात का गम है और यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन नियति के आगे सब बौने हैं। शासन को उनकी मांग जल्द पूरी करना चाहिए। ज्ञात रहे कि नगर में दो सफाईकर्मियों की सीवर टेंक सफाई के दौरान हुई मौत के बाद उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने एवं सहायता राशि देने की मांग को लेकर सफाईकर्मी सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इस कारण नवदुर्गा महोत्सव के दौरान साफ सफाई की ज्यादा जरूरत है इस कारण नगर में भीषण गंदगी जमा हो गई है।