सुन्दरकाण्ड व धर्म प्रचार के लिए जानकी सेना का गठन

शिवपुरी। शहर में धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए जानकी सेना का गठन किया गया है। इस सेना के द्वारा प्रति शनिवार को सेना के एक-एक  सदस्य के निवास पहुंचकर भक्तिमय सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया जाएगा।

इस सेना के सुन्दरकाण्ड आयोजन की शुरूआत गत दिवस श्री बड़े हनुमान मंदिर से हुई। जहां मंदिर के महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज के सानिध्य में जानकी सेना द्वारा संगीत की सुमधुर लहरों के बीच सुन्दरकाण्ड पाठ हुआ। सेना में मु य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल (बल्लू भैया), वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह तोमर, समाजसेवी राजेश गोस्वामी, विक्रम सिंह रावत, श्यामबीर सिंह तोमर, देवेन्द्र रावत, गोविन्द रावत, बहादुर रावत, राजू (ग्वाल)यादव, मणिकांत शर्मा आदि सहित धर्मप्रेमीजन शामिल है।

यहां बताना होगा कि इस सेना का उद्देश्य है कि देश की उन्नति व प्रगति के साथ-साथ हर घर में सुख़-समृद्धि का समावेश हो इसके लिए युवाओं की टीम ने जानकी सेना गठित की है जिसमें समस्त धर्मप्रेमीजनों को आमंत्रित किया गया है।